ट्रेनिंग पूरी होने के बाद भी नहीं मिल रही आरपीएस अफसरों को पोस्टिंग, एक माह से कर रहे है इंतजार

जयपुर. राजस्थान में 11 सितम्बर 2017 ट्रेनिंग को पुलिस सेवा जॉइन करने के बाद आरपीएस बैच संख्या 48 की प्रशिक्षण अवधि को गत अक्टूबर माह में 2 साल और 1 महीने से ज्यादा का समय पूरा हो चुका है। लेकिन इसके बावजूद भी इन आरपीएस अफसरों को पोस्टिंग नहीं दी गई है। इससे पिछले लंबे समय से राजस्थान पुलिस बेड़े में शामिल ये नवनियुक्त पुलिस अफसर अपनी पोस्टिंग मिलने की उम्मीद लिए बैठे हैं। बताया जा रहा है कि सीएमओ से हरी झंडी मिलने के बाद यह आदेश जारी होंगे।