जामिया हिंसा पर गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने कहा कि लोकतंत्र में शांति से सबकुछ हो सकता है. आप शांति से प्रदर्शन करिए, लेकिन तोड़फोड़ करेंगे तो वो गलत है. मुझे पता चला था कि जामिया में बाहरी लोग अंदर घुसे थे, जिसका फायदा तीसरे लोग ले रहे हैं. बाहरी लोग द्वारा ही बच्चों को भड़काया जा रहा है. स्टूडेंट्स को पता ही नहीं है कि वो विरोध क्यों कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इस बिल को कई लोग समझ नहीं पा रहे हैं. इस बिल से देश के लोगों का कोई लेना-देना नहीं है, जो लोग पीड़ित हैं, नागरिकता चाहते हैं, ये बिल उनके लिए है. आप हिंदू राष्ट्र का समर्थन क्यों करते हैं? इस पर रवि किशन ने कहा कि मैं इतिहास का छात्र हूं. इस देश में हिंदू थे. मैं एक पुजारी का बेटा हूं. यहां पूरी बिरादरी हिंदू थी. इसाई, यदूही सबका अपना-अपना देश है.
कहां-कौन भड़का रहा है?
उन्होंने कहा, '2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद ना कोई हिंदू-मुस्लिम में दंगा हुआ और ना किसी मुसलमान की प्रॉपर्टी ली गई. फिर कहां-कौन इस समुदाय को भड़का दिया है कि मोदी जी आने वाले हैं. मोदी जी आ रहे हैं, मोदी जी आ रहे हैं और आप सुरक्षित नहीं हो. सभी लोग मस्त हैं. सब जगह बम-बम है. आखिर क्यों मोदी जी के नाम पर इन्हें डराया जा रहा है. ये समुदाय क्यों मोदी जी के नाम पर डरेगा. कोई सबूत लाकर बताए कि मोदी जी की वजह से खतरा है.' रवि किशन ने कहा बिल बिना पढ़े ही अफवाह फैला दिया गया. मैं कहना चाहता हूं कि इस देश में किसी मुसलमान को कोई खतरा नहीं है.'