महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के गठबंधन के बीच एक बार फिर वैचारिक मतभेद खुलकर सामने आना लगा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के वीर सावरकर पर दिए गए बयान पर शिवसेना ने नाराजगी जाहिर की है. वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता नवाब मलिक ने सावरकर पर जारी विवाद के बीच शिवसेना नेता संजय राउत से कहा कि अभी इस तरह की कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने संजय राउत को टैग करते हुए मशहूर शायर इकबाल की शायरी पेश की. नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा, सितारों के आगे जहां और भी हैं, अभी इश्क़ के इम्तिहां और भी हैं. बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के कांग्रेस नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि राहुल गांधी को सावरकर के योगदान का ज्ञान दें. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि सावरकर सिर्फ महाराष्ट्र के नहीं, बल्कि पूरे देश के हैं. नेहरू-गांधी की तरह सावरकर ने भी देश के लिए अहम योगदान दिया है.
सावरकर पर संग्राम, नवाब मलिक ने संजय राउत से कहा-अभी इश्क के इम्तिहां और भी हैं...