1 फरवरी से होने जा रहे हैं ये 5 बदलाव! जान लें नहीं तो हो सकता हैं बड़ा नुकसान

कल यानी एक फरवरी को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का बजट पेश होने जा रहा है. इसके अलावा फरवरी के पहले दिन कुछ ऐसे भी बदलाव हो रहे हैं, जिसका असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा. इनमें LIC पॉलिसी, ATM कार्ड और रसोई गैस सिलेंडर से जुड़े बदलाव भी शामिल हैं. इन बदलावों से जहां एक ओर आपको राहत मिलेगी, वहीं अगर आपने कुछ बातों का ध्यान नहीं दिया तो आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है.

आइए जानें इन बदलावों के बारे में...

>
बंद हो जाएंगे ये ATM कार्ड

(1) पोस्टल डिपार्टमेंट ने खाताधारकों से अपने मोबाइल नंबर अपडेट करने और मैग्नेटिक एटीएम कार्ड (ATM Card) को नए ईएमवी चिप (EMV Chip) आधारित कार्ड से बदलने को कहा है. इंडिया पोस् के नोटिफिकेशन के मुताबिक, अगर बचत खाताधारकों (POSB) ने 31 जनवरी तक दोनों काम नहीं किए तो उनका मौजूदा मैग्नेटिक एटीएम कार्ड (Magnetic ATM Cards) 1 फरवरी से बंद हो जाएगा. डाक विभाग के बचत खाताधारक होम ब्रांच जाकर मैग्नेटिक एटीएम कार्ड बदलवा सकते हैं.